1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

देवरिया टाइम्स। जिला मजिस्ट्रेट अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया है कि इस वर्ष ईद उल जुहा (बकरीद) का त्योहार चन्द्रदर्शन के अनुसार 29 जून को मनाया जा रहा है। इस पर्व पर मुस्लिम समुदाय द्वारा बकरीद पर्व के अवसर पर नमाज समाप्त होने के बाद अपने अपने घरो पर बकरा/बकरी एवं भेड़ आदि जानवरों की कुर्बानियां दी जाती है तथा कुछ स्थानों पर सामूहिक रूप से कुर्बानियां दी जाती है। शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के संवेदनशील स्थलों पर 47 मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जो उक्त पर्व पर मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे।


समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटगण को उन्होंने निर्देशित किया है कि वे अपने तहसील अन्तर्गत पडने वाले समस्त ईदगाहों का भ्रमण कर ईदगाह स्थल पर जाने वाले मार्गों की सफाई एवं यदि कोई अतिक्रमण हो तो उसे हटवाने का कार्य मुख्य त्योहार के पूर्व ही कर लें। ईदगाहों पर पानी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था का प्रबन्ध नगर पालिका परिषदों/ नगर पंचायतों ग्राम पंचायतों के सहयोग से समय से पूर्व करा लें तथा आवश्यकतानुसार तहसील कर्मियों की तैनाती अपने स्तर से करें। पुलिस अधीक्षक अपराधी एवं शरारती किस्म के अराजक व्यक्तियों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करेंगे तथा सभी थानाध्यक्षों को नामित मजिस्ट्रेटगण से उनके दूरभाष पर सम्पर्क कर संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कराने तथा पुलिस बल एवं उप निरीक्षक की तैनाती करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करेंगे।
तैनात नामित समस्त मजिस्ट्रेटगण मुख्य पर्व के पूर्व थाना स्थानीय के सहयोग से तैनाती स्थल/ ईदगाह वालों का भ्रमण कर लेंगे तथा स्थलों के अतिरिक्त आस-पास के स्थलों पर भी सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा किसी भी अपरिहार्य स्थिति में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक देवरिया अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) / अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के दूरभाष पर सम्पर्क कर निर्देश प्राप्त करेंगे।
अपर मजिस्ट्रेट (प्रशासन)/अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया मुख्यालय पर उपस्थित रहकर समस्त तहसीलों की कानून व्यवस्था का संचालन करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here