Deoria News:देवरिया टाइम्स।
सनबीम स्कूल देवरिया में वार्षिक गृह परीक्षाओं के समापन पर विद्यार्थियों के मन से परीक्षाओं का तनाव दूर करने व उनके मनोरंजनार्थ दिनांक 09.03.24 से 13.03.24 तक पांच दिवसीय वासंतिक-खेल- शिविर की शुरुआत की गई,जिसका उद्घाटन विद्यालय के निदेशक श्री अवनीश मिश्रा एवं उपनिदेशिका श्रीमती नीतू मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद शुक्ला एवं सभी शिक्षक
-शिक्षिका उपस्थित थे। इस शिविर में कक्षा पांचवी से कक्षा नौवीं तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिविर के प्रथम दिन की शुरुआत शिक्षिका नमिता अल्फ्रेड ने एरोबिक्स से करवाई,जिससे बच्चों ने अपने अंदर एक नई ऊर्जा का अनुभव किया। तत्पश्चात क्रिकेट, ताइक्वांडो, बैडमिंटन और फुटबॉल के लिए अलग-अलग वेन्यू बनाकर प्रत्येक खेल के प्रभारी शिक्षकों ने अपने-अपने खेलों की बारीकियों को छात्रों को समझाया तथा बच्चों ने भी उन बारिकियों को सीखने और समझने में अपनी रुचि दिखाते हुए उन खेलों का खूब आनंद लिया। इस खेल शिविर का आयोजन जूनियर कोऑर्डिनेटर रिंकी सिंह के नेतृत्व में किया गया। अन्य प्रभारियों में खेल शिक्षक आदित्य सिंह,सुजीत पांडेय, विपिन सिंह व शिक्षिका अर्चना मिश्रा रहे।