1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स ।  जिला पंचायत अध्यक्ष पं०गिरीश चंद्र तिवारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की उपस्थिति में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन पीएम सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च करने का कार्यक्रम विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पीएम-सूरज) राष्ट्रीय पोर्टल का शुभारंभ किया। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। इस पोर्टल से रोजगार के नये अवसर तैयार होंगे। इस पहल का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है। केंद्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के हित में कार्य कर रही है।


इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के 63 लाभार्थी उपस्थित रहे । सभी लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के लाइव संवाद को सुना एवं बैंकों की विभिन्न योजनाओं के 27 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किए गए। कार्यक्रम में, डीपीआरओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक,लार के ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि, बैंक ऑफ बड़ौदा , केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवम भूमि विकास बैंक के अधिकारी मौजूद रहे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here