Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अन्तर्गत विद्यालयो के प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य के साथ में स्वीकृत अपूर्ण / अनारम्भ कार्यो की परियोजनावार समीक्षा बैठक की गयी।
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि एवं विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के विद्यालयों के अन्तर्गत अधूरे कार्य की समीक्षा की गयी जिसमें अपूर्ण / अनारम्भ कार्यों को जल्द से निर्माण कराने तथा जिस विद्यालय द्वारा अभी तक प्रथम किश्त प्राप्त करने का पश्चात द्वितीय किस्त की मांग नहीं किया गया है उनको 01 सप्ताह के अन्दर द्वितीय किस्त मांग-पत्र अभिकरण को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालयों के जिस परियाजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है उनको शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गये। विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उसकी कार्यपूर्ति एक सप्ताह के अन्दर कार्यदायी संस्थाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जाँच में यदि गुणत्ता ठीक नहीं पाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत प्रिन्स पब्लिक प्रा०वि० उभांव लंगडी चौराहा, गौरीबाजार व श्रीमती असर्फी देवी० पू०मा०वि०. भठवातिवारी व नेहरू ल०मा०वि० फुलवरिया बंगरूआ प्रतापपुर देवरिया व श्री बापू इ०मि०का० सोहनपुर, देवरिया व प्रदीप समाज कल्याण शि०सं० तरकुलवा देवरिया व खुदैजा बीबी बख्श गर्ल्स डिग्री कालेज लार, देवरिया व आर्दश ग्राम विकास० उ०मा०वि० बरवां मीर छापर, करौंदी व स्व० बद्री यादव उ०मा०वि० नरायनपुर बंजरिया देवरिया व जोधाबाई अनु०प्रा०पा० देवरिया व डा० भीमराव अम्बेडकर प्रा०पा० रामपुर लिलकटही, भटनी, देवरिया व बाबा जोखू चौधरी शिक्षण संस्थान, तिलई बेलवा, देवरिया व महात्मा बुद्ध शिक्षण संस्थान प्रा०पा० महुआपाटन घाट, देवरिया व परमानन्द इण्टिरमीडिएट कालेज, मलसी, देवरिया व विद्यावती देवी हरिशचन्द उ०मा०वि० रामपुर भटनी, देवरिया व मदरसा इरशादूल उलूम कोटवा मथुरा छापर देवरिया व मदरसा जियाउल उलूम, ग्रा० व पोस्ट-रामपुर कारखाना देवरिया व कछार कृषक पू०मा०वि० भेडी, देवरिया व प्रताप मेमोरियल उ०मा०वि० कलाबन विरवा चौराहा, गौरीबाजार, देवरिया व मदरसा मजहरून निशा निस्वा ग्रा व पो०- मथुरा छापर, देवरिया व मदरसा हबीबुल उलूम ग्रा०-रजवल पो०- भटनी, देवरिया व डा० ए०एम० इस्लामिया भेडा पाकड़ देवरिया व
विद्यावती देवी महिला महाविद्यालय दामोदर अतरौली, चकमुकाम अली, देवरिया व विद्यावती देवी हरिशचन्द उ०मा०वि० रामपुर भटनी, देवरिया तथा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि अन्तर्गत श्री बैकुण्ठनाथ पवहारी संस्कृत मा०वि० बैकुण्ठपुर, देवरिया व गांधी इ0का0 महुआपाटन व एस०एस०बी०एल० इ०का० देवरिया व मां सुकली देवी इ०का० जैराम देवकली कौडिया देवरिया व महर्षि योगीराज देवरहाबाबा ल०मा०वि० बरडीहा परशुराम, देवरिया व कन्या ल०मा०वि० लक्ष्मण चक, हाटा देवरिया व भृगुराशन यादव इ0का0 सोहनपुर देवरिया व श्रीमती सुभागी देवी सत्यदेव बालिका इका० लक्ष्मीपुर देवरिया व मदरसा स्लामियां मिसरूल सिरसिया नं0-3 गौरीबाजार, देवरिया व मधुलियम पब्लिक स्कूल गौरीबाजर, देवरिया व एम०एस०डी० इ०मि०का० जयराम कौडिया सलेमपुर, देवरिया व बेगम जलालुद्दीन गर्ल्स इ0का0 भटनी दादन, देवरिया अनुपस्थित पाये गये। जिनको कार्य पूर्ण कराने हेतु नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।