सलेमपुर, देवरिया
रविवार को विकास क्षेत्र सलेमपुर के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण गोरखपुर को हुआ। बच्चों से भरी बस को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बिपिन दुबे और उग्रसेन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।विज्ञान विषय के ए० आर० पी० बिपिन दुबे ने बताया शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। ये भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देते हैं।
जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। बच्चो ने चिडियाँ घर मे विभिन्न प्रकार के जीव जन्तुओ को देखा।ए आर पी उग्रसेन सिंह,दुर्गावती गुप्ता ने नक्षत्र शाला मे बच्चो को मॉडल दिखाया और सौर मंडल के विषय मे वीडियो क्लिप भी दिखाया और उसके विषय में बच्चो को बताया।बच्चे रामगढ़ ताल के मनोरम दृश्य को देखकर बहुत खुश हुए। उच्च प्राथमिक विद्यालय से कृष्णा देवी ,मनोरमा द्विवेदी,अखिलेश मिश्र,शिखा, रवि प्रकाश, धीरेंद्र द्विवेदी , अभिनंदन कुमार ,आशुतोष कुमार, अरुण मिश्र, अभिषेक सिंह,उषा सिंह, रेनु, प्रतिभा, सचिन, भीमशंकर, पवन गुप्त, अनिल, शमीम बच्चो के साथ रहे। चंदन, गुड़िया निखिल, सत्यम ने देखकर कहा हम लोग पहली बार गोरखनाथ मन्दिर आये हैं आकर बहुत अच्छा लगा। बहुत सारी जानकारी एवं शिक्षा प्राप्त किये। सीताराम, नेहा, आयुष, शिवम, कृष्ण कुमार, निखिल, खुशबू, पूजा, अल्का आदि बच्चो ने
इस भ्रमण में भाग लिया।