Deoria News देवरिया टाइम्स। बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के कांफ्रेंस हाल में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान स्लोगन, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० सुधीर कुमार दीक्षित ने कहा कि मतदाता बनना सौभाग्य की बात है। मतदान अवश्य करें।
विशिष्ट वक्ता समाज शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कही कि सभी का राजनीतिक समाजीकरण होना आवश्यक है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सहायक अध्यापक व समाज सेवी अवधेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण पर्व है। मतदान करने जाना गर्व की बात है। मतदान करके अपने को गौरवान्वित करें। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं बाबा राघवदास के चित्र के समक्ष रखे मंगल दीप को प्रज्वलित करके तथा पुष्पार्पण द्वारा किया। मंगलाचरण निकिता तिवारी ने तथा सरस्वती वंदना दीपशिखा निषाद ने प्रस्तुत किया जबकि स्वागत गीत द्वारा महिमा चौरसिया ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन राजनीति विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर व नोडल अधिकारी डाॅ.अरविन्द पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में अनूप कुमार गुप्ता, आयूषी तथा रोहित कुमार ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान आयुषी मद्देशिया, द्वितीय स्थान श्रुति तो तृतीय स्थान संयुक्त रूप से प्रिती गुप्ता एवं स्नेहा ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयुषी, द्वितीय स्थान कविता कुमारी तथा तृतीय स्थान प्रिती गुप्ता ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में टीम संख्या 3 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में अंजली, निकिता, शिवांगी, श्रुति एवं प्रतिभा शामिल रहीं। द्वितीय स्थान संध्या, आयुष्मान, आकांक्षा, निधि, गुंजन, निशा व निधि की टीम संख्या 01 ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान आफरीन जहां, प्रीती, शिवानी, महिमा, आंचल, रिकेश व अंकित त्रिपाठी की ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त सभी को क्रमश: स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया।