Deoria News:देवरिया टाइम्स
देवरिया नगर के स्वयंसेवक प्रातः 6 बजे महर्षि देवरहा बाबा पार्क भुजौली कालोनी में एकत्रित हुए। गोरक्ष प्रांत प्रचारक रमेश ने स्वयंसेवकों को उद्बोधन दिया। उन्होंने आज ही के दिन जन्में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डा0 केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन से संबंधित प्रसंगों को बताते हुए बताया कि डा0 हेडगेवार आजादी की लड़ाई में भाग लिया था और उन्हें 21 माह की सश्रम कारावास भी हुआ था।
उन्होंने कहा कि संघ देश को नेतृत्व देने का काम करता है। स्वयंसेवकों को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए और भारत माता को सेवा करनी चाहिए। उन्होंने पंच प्रण को भी बताया और भारतीय नव वर्ष के महत्व को समझाया। प्रकृति संरक्षण, बड़ो का सम्मान, स्वदेशी के महत्व को समझाया।
उसके उपरांत स्वयंसेवकों ने पूरे भुजौली कालोनी में पथ संचलन निकाला। लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया।
कार्यक्रम में सह प्रांत प्रचारक सुरजीत, विभाग प्रचारक सुशील,विभाग संघ चालक राजधारी,सह प्रांत कार्यवाह वीरेंद्र, जिला संघ चालक मकसूदन, नगर संघ चालक नमो नारायण, नगर कार्यवाह राजेश, विधायक शलभ मणि, पूर्व विधायक सत्येंद्र मणि, नित्यानंद पांडेय, रमेश वर्मा, मुन्नीलाल,दीपक, आशुतोष, अभिषेक, रविशंकर, मानस, शैलेश, आकाश,मनीष, व्यास, रत्नाकर आदि सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे।