Deoria News:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का आगमन जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पर हुआ। भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण करके भुजौली कालोनी स्थित मण्डल संयोजक शहीद ख्वाजा मंसूरी जी के आवास पर आयोजित कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए। उसके पश्चात मण्डल संयोजक शहीद ख्वाजा मंसूरी की पत्नी के चित्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए।
उसके पश्चात भाकियू जिलाध्यक्ष बड़े शाही के बैरौना स्थित आवास पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर जिलाध्यक्ष के माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले में मजबूत आन्दोलन करने का टिप्स दिए। अपने सम्बोधन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी ने कहा कि जनपद देवरिया कभी चीनी का कटोरा कहा जाता था कभी इस जिले में 14 चीनी मिले हुआ करती थीं मगर राजनैतिक दलों एवं। जनपद के बड़े नेताओं की निष्क्रियता से एक एक कर सारी चीनी मिले बंद होती गई। किसानों को संगठित होकर जिले में बड़ा आन्दोलन करना पड़ेगा। सरकारें किसानों में फुट डालने का काम कर रही हैं। किसानों को इनके झासे में नहीं आना है। इनके साथ भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह , प्रदेश महासचिव पण्डित सतीश ओझा, आजमगढ़ मण्डल अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जिलाध्यक्ष गोरखपुर आशीष अग्रहरी प्रमुख रूप शामिल रहे। स्वागत करने वालो में जिले के कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से भाकियू के पूर्वी उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह , मण्डल संयोजक शहीद ख्वाजा मंसूरी,जिलाध्यक्ष बड़े शाही, जिला संयोजक सदानंद यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्यामदेव राय, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जयकरन शाह, जिला महासचिव धनंजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत सिंह, मदन चौहान,हरेंद्र सिंह,युवा जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, अनिल मणि त्रिपाठी,राम अवध यादव, चंद्रदेव सिंह, विजय नारायण यादव, नन्हेलाल शर्मा, सुनील राय , ज्ञानेश्वर राय,रामाश्रय यादव,विजय शंकर सिंह कौशिक,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
गठबंधन केवल पालिटकल है -राकेश टिकैट
देवरिया जिले के सुभाष चौक किसान नेता राकेश टिकैट पहुँचे। जहाँ उन्होंने सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया । गठबंधन के सवाल पर किसान नेता ने कहा कि ये गठबंधन केवल पालिटकल है । ये देश केवल एक जाति का नही है किसी एक जाति को हाइलाइट नही करना सभी लोग अलग अलग जाति के है अलग अलग भाषा है अलग अलग लोग एक कैसे हो सकते है । बीजेपी के चार सौ पार वाले सवाल पर श्री टिकैट ने कहा कि जब चार सौ पार जा रहे है तो चुनाव में इतना खर्च करने की जरूरत है क्या है रिनुअल करा लेवे । खर्च बच जायेगा । हम किसी पार्टी के साथ नही है हम और हमारे कार्यकर्ता किसानो और मजदुरो के साथ है हमारे कार्यकर्ता सभी पार्टियों में है । हमारा कहना है कि सबको वोट देना चाहिए हम लोग नोटा वाले नही है ।