देवरिया टाइम्स। भटनी थाना क्षेत्र के देवघाट गांव के एक दम्पति की बेटी समेत गुरुवार की तड़के मौत हो गई। हादसा गुजरात प्रान्त के तापी जिले में हुआ।सभी भतीजी की शादी में शरीक होने निजी वाहन से अपने घर आ रहे थे। वही हादसे की खबर मिलते ही घर में चीख-पुकार मच गई।
थाना क्षेत्र के देवघाट गांव निवासी रविभूषण मिश्र (45) गुजरात में रहकर ठेकेदारी व व्यवसाय करते थे। बुधवार की देर रात वह 20 अप्रैल को आयोजित बड़े भाई शशिभूषण मिश्र की बेटी की शादी में शरीक होने के लिए अपनी इनोवा कार से पत्नी व दो वर्षीय बेटी के साथ निकले।
गुरुवार सुबह अभी वह गुजरात के तापी जिले के सुनवारी क्षेत्र के हीरावाड़ी गांव के पास पहुंचे थे कि इनोवा अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें रविभूषण मिश्र, पत्नी संगीता, बेटी साध्वी व चालक की मौत हो गई। गुजरात पुलिस की ओर से जानकारी देने पर शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। भाई शशिभूषण व अन्य घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।
एक सप्ताह बाद थी शादी
परिवार में एक सप्ताह बाद शादी के लिए जहां मंगल गीत बज रहे थे, वही खबर सुन अब वहां मातम छा गया। बेटी की शादी की खुशियां दुख में तब्दील हो गईं हैं। बेटी की डोली उठाने की तैयारियों में जुटे परिजन अब परिवार के तीन सदस्यों की अर्थी उठाने की तैयारी में लग गए हैं। देवघाट गांव निवासी शशिभूषण मिश्र की बेटी की शादी 20 अप्रैल व तिलक 18 अप्रैल को होनी थी।