◆आज वह दिन है जब 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर घटित भीषण अग्निकाण्ड में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी,
◆उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिये प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल को देवरिया अग्निशमन केन्द्र पर “अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस ‘” पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा के निर्देशन में मुख्य अग्निशमन अधिकारी (प्रशि०) देवरिया अरूण कुमार, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी राजमंगल सिंह तथा समस्त फायर सर्विस कर्मचारीगण द्वारा श्रद्वाजंलि अर्पित की गयी।
◆साथ ही देवरिया शहर व आसपास क्षेत्रों में अग्निशमन वाहनों की रैली निकालकर लोगों को जागरूक करते हुए हैण्ड बिल / पम्पलेट वितरित किया गया।
◆आज से एक सप्ताह तक “अग्निसुरक्षा सप्ताह” मनाया जायेगा जिसमे फायर सर्विस द्वारा आग एवं उससे बचाव के विभिन्न स्कूलों, प्रतिष्ठानो आदि में कार्यक्रम, स्कीम चेकिंग का आयोजन किया जायेगा तथा 20 अप्रैल तक प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।
◆वर्ष 2023 मे अग्निशमन तथा आपात सेवा जनपद-देवरिया द्वारा कुल 329 अग्निकाण्डो को अटैन्ड कर लगभग कुल 05 करोड से अधिक की सम्पत्ति बचायी गयी तथा 05 व्यक्तियों / जीवों का रेस्क्यू भी किया गया हैं।