Deoria News:देवरिया टाइम्स।यूपी के आगरा में भयंकर हादसा हो गया। ग्रेटर नोएडा से देवरिया जा रही बारातियों की कार शनिवार की देर रात टायर फटने से यमुना एक्सप्रेसवे पर पलट गई । जिसमें दूल्हे के भाई सहित पांच बारातियों की मौत हो गई।जबकि कई गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे है। यह हादसा एत्मादपुर के पास कुबेरपुर इंटरचेंज के पास हुआ। वही दूसरी गाड़ी से आ रहे बारातियों ने घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। दो को दिल्ली रेफर किया गया, जबकि एक का एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। घटना से शादी वाले घर सहित पांच परिवारों में कोहराम मच गया। बरात आगे नहीं गई, शादी भी टल गई।
मूलरूप से बिहार निवासी संतोष ग्रेटर नोएडा के तिगड़ी में रहते हैं। रविवार को उनकी शादी थी। शनिवार रात को बराती छह गाड़ियों से देवरिया जाने के लिए निकले थे।
अर्टिगा कार में संतोष के भाई गौतम के दोस्त सहित आठ लोग सवार थे। लोनी, गाजियाबाद निवासी सुदेश अपनी गाड़ी लेकर आए थे। सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया कि बराती यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए आ रहे थे।आधी रात करीब 2 बजे कुबेरपुर के पास अर्टिगा कार का चालक की तरफ का टायर फट गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई। वह डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार ने कई पलटे खाए। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बरातियों की तीन गाड़ियां आगे थीं, जबकि दो पीछे चल रही थीं।
रिश्तेदारों की कार का हादसा होने पर पीछे आ रहे बराती रुक गए। उन्होंने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने चार घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार सुबह एक बराती प्रवीन ने दम तोड़ दिया। दूल्हा सहित अन्य बराती आगरा में रुक गए। दो घायल कुलदीप और राहुल को परिजन अपने साथ नोएडा ले गए, जबकि अजय का एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में उपचार चल रहा है। मृतकों में सभी मजदूरी करते थे।