Deoria News:देवरिया टाइम्स। बुधवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षकों के निर्वाचन ड्यूटी संबंधित समस्याओं के संबंध में जिला संयोजक जयशिव प्रताप चंद के नेतृत्व में बीएसए से मुलाकात कर निराकरण करने की मांग किया।
जिला संयोजक ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन ड्यूटी में दम्पति शिक्षकों में से किसी एक की ही ड्यूटी लगाया जाए, गंभीर रूप से अस्वस्थ शिक्षकों व जिन माताओं के छोटे बच्चे हों, को ड्यूटी से मुक्त किया जाए। दम्पत्ति शिक्षकों से भी प्रार्थना पत्र प्राप्त कर एक को ड्यूटी से मुक्त किया जाए। चन्द ने कहा कि पिछले सत्र का शिक्षकों का एफ एल एन मानदेय और अनेक शिक्षक संकुल का मानदेय भुगतान अब तक नहीं किया गया जिससे शिक्षक नाराज हैं। नहीं किए जाने पर संगठन ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महासंघ इन मदों की धनराशि यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग करता है।
सह संयोजक विवेक मिश्र ने कहा कि पूर्व में ही महासंघ ने निर्वाचन ड्यूटी में समस्याओं के तरफ मुख्य विकास अधिकारी महोदय को पत्रक के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया था, किंतु अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। अनेक महिला शिक्षिकाओं के बच्चे छोटे हैं ऐसे शिक्षिकाओं से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उन्हें ड्यूटी से मुक्त किया जाए।
इस बैठक के दौरान सहसंयोजक विवेक मिश्र, गोविन्द सिंह,अशोक तिवारी, ज्ञानेश यादव, नर्वदेश्वर मणि, शशांक मिश्र, प्रमोद कुशवाहा, आशुतोष चतुर्वेदी, वागीश मिश्र, आशुतोष नाथ तिवारी, अभिषेक जायसवाल, आशुतोष अमन,शिखर शिवम त्रिपाठी, रजनीकांत त्रिपाठी इत्यादि मौजूद रहे