Home भटनी Bhatni News:टार्जन यादव क्रिकेट क्लब ने उसका टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश

Bhatni News:टार्जन यादव क्रिकेट क्लब ने उसका टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश

0
Bhatni News:टार्जन यादव क्रिकेट क्लब ने उसका टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश

Deoria News:देवरिया टाइम्स

ग्राम सभा सोनवर्षा भटनी में क्रिकेट प्रतियोगिता का रात्रि कालीन में आयोजन किया गया.जिसमें पहला मुकाबला शुक्रवार को उसका बनाम भरहे चौरा खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि मुकेश सिंह टन्नू ग्राम प्रधान रहे मैच पिता काट कर शुभारंभ किया जिसमें भरहे चौरा टार्ज़न यादव क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का पैसला लिया उसका ने 10 ओभर में 99 रन का स्कोर रखा.

जिसमें भरहे चौरा 6 विकेट से 101 रन बनाकर मैच को एक तरफ जीत हासिल किया 8 ओवर 3 बॉल में मैच को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया भरहेचौरा की खिलाड़ी कप्तान टार्ज़न यादव, उपकप्तान दुर्गेश साहनी, पट्टू प्रजापति, मणि यादव,
मेमोरियल क्रिकेट क्लब सोनबरसा के तत्वाधान में क्रिकेट क्लब का प्रतियोगिता कराया गया जिसका अध्यक्ष वीरेंद्र यादव उपाध्यक्ष डिंपल मौर्य कन्हैया मौर्य कोषाध्यक्ष नितेश मौर्य बिजेंद्र यादव के द्वारा आयोजन रखा गया जिसमें निहाल डीजे साउंड का हम सहयोग रहा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?