1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। देवरिया शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल सोंदा] देवरिया के छात्रों का सी- बी- एस- ई- बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल के छात्र जिसमें कनक पाण्डेय ने 97%, प्रत्यक्षा विशेन ने 96%, राजनन्दिनी दूबे ने 96%, अर्श आदित्य ने 95.2%, अस्मिता सिंह ने 95%, सत्यम मिश्रा ने 95%, हर्षिता मद्देशिया 94%, रिया सिंह 94%, शीतल कुमारी 94%, पल्लवी पाण्डेय ने 93%, श्रेया द्विवेदी ने 91%, अशुतोष कुशवाहा 90%, जिज्ञासा तिवारी ने 90%, अंशु यादव ने 90%, रिंशु मल्ल ने 90%, सुरभि पाठक ने 89%, अलीशा खातून ने 89%, अदिति मिश्रा 88%, नित्यम यादव ने 88%, आराध्या तिवारी ने 88%, प्रीति सिंह ने 87%, निर्जला चैहान ने 86%, तथा संस्कृति मिश्रा ने 85% अंक हासिल किया तो वहीं

इन्टरमीडिएट में अनमोल तिवारी ने 90%, साक्षी मिश्रा ने 90%, योगेश्वर राव ने 89%, साक्षी मिश्रा ने 86%, जिज्ञासा मल्ल ने 86%, श्रेया कुमारी ने 85%, रिमझिम श्रीवास्तव ने 85%, साक्षी खरवार ने 81.4% अनन्या मिश्रा ने 80% आयुष शुक्ला ने 79.4% धीरज पटेल ने 77% तथा श्रेयशी मद्देशिया ने 70% अंक अर्जित किया।


छात्र-छात्राओं के शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार मे हर्षोल्लास का महौल बना रहा। सभी एक-दूसरे को बधाइयाॅ देते रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मृदुला सिंह बघेल एवं विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र जी ने सभी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहना कर एवं मिठाई खिला कर उनका हौसला आफजाई किया। साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के सही मार्गदर्शन एवं विद्यालय प्रबंधन की उत्तम व्यवस्था को दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समयबघ्ध् योजना एवं ओमिनीयाॅ प्रेक्टिस सेट की सफल तैयारी जो विद्यालय के अनुभवी अध्यापको द्वारा तैयार किया जाता है] ही सफलता के लिए पर्याप्त रहा।


इस अवसर पर सौरभ शंकर मिश्र बी.डी.मिश्र ,विकास सोनी,मनिष मणि ,बृजेश सिंह मुकेश दुबे, विकास कुशवाहा,
खुशबू जायसवाल, मोहिनी सिंह अभीषेक राय, आशुतोष सिंह ,नवनीत चतुर्वेदी रत्नाकर दुबे
सरफुद्दीन, पंकज मिश्र, प्रकाश मिश्र,दिव्यांशु दुबे, कृपाशंकर तिवारी, अशहारूल हक, विक्रम झा , कृष्णा मित्रा ,कीर्ती चौधरी ,
अंशिका, अंशु श्रीवास्तव ,अनुराधा अस्थाना अराधना, रानी चौरसिया, , राधा जायसवाल, रीचा
मिश्रा, सरिता मिश्रा ,संदीप यादव, सुजाता आर्या,संजीव मिश्र, अमित गुप्ता,अमित सिंह,अन्नू त्रिपाठी,
पूजा , निकिता, खुशबू, सुष्मिता, एकता ,शिवांगी शाही, अभिलाषा मणि,राजश्री यादव
,शुमिला तिवारी,अमीत पांडेय अमन राय,
बृजेश तिवारी विवेक मिश्र,ज्ञान प्रकाश तिवारी,अश्वनी ओझा आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here