Deoria News:देवरिया टाइम्स
लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादन के दृष्टिगत पिंक बूथ, पीडब्लूडी, यूथ बूथ के पीठासीन अधिकारी / प्रथम मतदान अधिकारी एवं अनुपस्थित कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण इन्दिरा गाँधी बालिका इण्टर कालेज टाउन हाल परिसर देवरिया में कराया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी(कार्मिक/प्रशिक्षण) ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सभी कार्मिकों को बहुत ही गम्भीरता से प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी रवानगी होने के समय मतदेय स्थल पर पहुँचने के उपरान्त व मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही को भली-भाँति समझ लें। डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक ने मतदान के दौरान होने वाली प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर राधाकृष्ण शाही, सहायक अध्यापक द्वारा ई०वी०एम०मशीन को जोड़ने व सील करने की प्रक्रिया पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
29 अप्रैल से 04 मई तक 62 कार्मिकों के सापेक्ष कुल 17 कार्मिक उपस्थित हुए तथा 45 अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार 71 कर्मिकों के सापेक्ष 58 कार्मिक उपस्थित हुए तथा 13 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार पिंक बूथ के 28 कार्मिकों के सापेक्ष 27 उपस्थित तथा 1 अनुपस्थित पाये गये। पीडब्लूडी बूथ के 16 कार्मिकों के सापेक्ष 14 उपस्थित तथा 2 अनुपस्थित पाये गये । इसी प्रकार यूथ बूथ के 08 कार्मिकों के सपेक्ष 07 उपस्थित तथा 01 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में संबंधित कार्यालयाध्यक्ष को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये।
प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी, स्टेट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रवक्ता, रा०पा०चरियॉव बुजुर्ग, डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक व राधाकृष्ण शाही, सहायक अध्यापक उपस्थित थे।