Deoria News:देवरिया टाइम्स।युग निर्माण सीनियर सेकेंडरी देवरिया खास देवरिया में बुधवार को हाई स्कूल तथा इंटर के बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन हुआ। इसके अन्तर्गत जागृति उद्यम केंद्र बरपार,बैतालपुर में कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ l इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शामिल हुए। सर्वप्रथम इस संस्थान में स्थित 300 वर्ष पुराने बरगद के वृक्ष के नीचे सभी लोगों ने ध्यान लगाया और उसके बाद इस सेमिनार का प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में कैरियर एवम व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित बहुत सारी जानकारी यहां के प्रशिक्षण कर्ताओं के द्वारा दी गई।स्वरोजगार से संबंधित बारीकियों के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न पूछे। सिद्धि प्रजापति ,कामना,प्रखर,सौम्य त्रिपाठी,कार्तिकेय तिवारी,आदि विद्यार्थियों ने अपने प्रश्न पूछे।
जिसका उत्तर केंद्र के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट्स ने दिया। विद्यालय की छात्रा सिद्धि प्रजापति को हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में सातवां स्थान प्राप्त करने पर जागृति उद्यम केंद्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस सेमिनार में जागृति उद्यम केंद्र से शहाना, मार्कण्डेय त्रिपाठी मनोज तिवारी सहित सभी संबंधित लोग मौजूद रहे।प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सेन तथा जिला विज्ञान समन्वयक श्री अनिल कुमार त्रिपाठी एवम
अध्यापकों में ऋषि गुप्ता, अभिषेक श्रीवास्तव ,प्रतीक्षा मणि,सुमित्रा और दूधनाथ मणि मौजूद रहे।