Deoria News:देवरिया टाइम्स।हाल ही में घोषित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में ऐशमाउंट द चिल्ड्रेन अकेडमी के छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया जिससे विद्यालय में हर्ष का माहौल हे मेधावियों में कुंवर सिद्धार्थ सिंह,
समीर सिद्दीकी, अक्षय कुमार मिश्रा, गोलू कुमार साहनी, विशाल यादव, नितेश चौरसिया, सैफ अली अंसारी, आराधना द्विवेदी, करिश्मा चौरसिया, अनन्या यादव, अदिति राय, पीयूष राय, नव्या श्रीवास्तव, नम्रता चौहान इत्यादि ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने मातापिता एवं विद्यालय का नाम रौशन किया।
जिन्हें प्रबंधक डॉ धीरेंद्र प्रकाश राय द्वारा ₹2100 की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया प्रबंधक धीरेंद्र प्रकाश राय जी द्वारा उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा गया कि इस विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ही इस सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्तरीय उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराना है और यह उद्देश्य उस दिन पूर्ण होगा जब इस विद्यालय के बच्चे राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज
कराएंगे इस परिणाम के लिए उन्होने कार्यरत आप में प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता सिंह क्षेतरी एवं योग्य अनुभवी एवं ऊर्जावान अध्यापकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया .उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना का उद्देश्य बालक बालिक का विकास करना है. उन्होंने इसके लिए अध्यनरत छात्राओं कि अभिभावकों को धन्यवाद दिया .