1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


Deoria News:देवरिया टाइम्स। रविवार की भोर में शहर के परमार्थी पोखरे के पाप स्थित योगेश्वर अस्पताल में नवजात बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के सुरेंद्र निषाद अपने दस दिन की नवजात बच्ची की तबियत खराब होने पर शहर के योगेश्वर अस्पताल में 13 मई को भर्ती कराया था। जहां के डॉक्टर एच एस राय के बेटे ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू होने की बात कही।


बच्ची के हालत में नही हो रहा था सुधार
परिजनों का कहना है कि बच्ची की स्थिति में कोई सुधार नही होने पर हमारे द्वारा दो दिन के बाद रेफर करने की बात कही गई इसके बाद डा एच एस राय के लड़के एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा 10 हजार रुपये तीन दिन में पहले ही जमा करवा लिया गया एवं 3 यूनिट खुन भी लिया गया , उसके बाद और पैसे की मांग करने लगे।

◆जब हमारे द्वारा दिनांक 17मई के रेफर करने की बात कही गयी तो उन लोगों ने डाट कर कहा की हमारे पास क्यो लाये हो जब पैसा नही है तो, जाओ 50 हजार रु० और लेकर आओ फिर बात होगी,
हम एवं हमारा परिवार पिछड़ा वर्ग एवं बेहद गरीब है हमने अपनी पुस्तैनी जमीन गिरवी रख कर किसी तरह से 10 हजार रुपया इलाज के लिए दिया था,

रविवार की भोर में बच्ची के सिरीयस होने की बात कही और पैसे की मांग की लेकिन जब मैंने बच्ची कि नाडी एवं हाव – भाव को हिला – डुला कर देखा तो बच्ची की मृत्यु पहले हो चुकी थी और उसका पूरा शरीर नीला पड़ गया था,


जब हमने इस बात को लेकर विरोध करते हुए रोने लगे तो उपरोक्त लोगों ने अपने पेपर पर मुझसे जबरन अंगूठा / हस्ताक्षर लेने लगे और हमे एवं हमारे परिवार को धमकी देकर भगाने लगे की यहाँ से जाओ और स्वंम ही एम्बुलेंस भी बुला कर बाहर करने लगे, तत्काल हम लोग पुलिस को सूचना दिए और पूरी घटना को बताए, मौके पर कोतवाली पुलिस पहुची और शव को पोस्टमार्टम के भेजने की बात कही हम लोग शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए चले गए।

◆वही इस मामले को लेकर कोतवाल वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि हॉस्पिटल पहुच कर मामले को देखा गया है, परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है मामले में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here