देवरिया । शहर के नेशनल पब्लिक स्कूल देवरिया के प्रांगण में समर कैम्प के तीसरे दिन छात्रों ने घुड़सवारी की कला को सीखा एवं साथ ही फन विद साइंस का गंभीरता पूर्वक अवलोकन एवं प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सौरभ शंकर मिश्र एवं प्रभारी प्रधानाचार्य श्री बी0 डी0 मिश्र के कर कमलो द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में प्रातः ईश वंदना के पश्चात बच्चों ने हीप-होप डांस का लुफ्त उठाया और धमाकेदार अभ्यास किया।
बताते चले कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन भव्य तरीके से किया गया जिसमें तीसरे दिन कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के छात्रों ने ओरिगमी, फन विद कलर्स तथा एडवेंचरस एक्टिविटीज मे प्रतिभाग किया तथा इसका लुफ्त उठाया तो वहीं तीसरी से नवीं तक के छात्रों ने घुड़सवारी की कला को सीखने में उत्सुकता दिखाई तथा टाइ एण्ड डाइ का भी हुनर सीखा।
इस समर कैम्प में पूर्व निर्धारित अन्य कार्यक्रम के चौथे दिन नर्सरी से द्वितीय तक ट्री प्लैन्टैशन, घुड़सवारी तथा विज़िट टू रेस्टोरण्ट, टेबल एटीक्विटिस, कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के छात्रों के लिए फन विद साइंस व पाटरी, कक्षा छठवी से नवीं तक पाटरी, टाइ एण्ड डाइ तथा तीरंदाजी जैसे कार्यक्रम में भी छात्रों को अभी प्रतिभाग करना है। समर कैंप के चौथे एवं अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम के तीसरे दिन की सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री संजय शंकर मिश्र ने सभी को बधाइयाँ देते हुए कहा कि छात्रों के जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए केवल बेहतर शैक्षणिक वातावरण की ही आवश्यकता नहीं होती बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु अन्य क्रिया कलापों को भी कराए जाने की आवश्यकता होती है। विद्यालय मे आयोजित समर कैंप सभी प्रतिभागियों के लिए फलदायक सिद्ध हुआ है।
इस अवसर पर श्री ब्रिजेश सिंह, विकास सोनी, मनीष मणि, विकास कुशवाहा, मुकेश दूबे, दिव्यांशु दूबे, खुश्बू जायसवाल, मोहिनी सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष सिंह, नवनीत चतुर्वेदी, रत्नाकर, सरफुद्दीन, पंकज मिश्र, कृष्णा मित्रा, कीर्ति , अंशिका, अंशु, अनुराधा अस्थाना, आराधना, रानी, राधा, ऋचा मिश्रा, सरिता, सुमिला तिवारी, संदीप, संजीव मिश्र, अन्नु, सुष्मिता, शिवांगी , सुजाता आर्या, करिष्मा, अमित पाण्डेय, अमन, मिथुन, असरारूल हक, प्रवीन, ब्रजेश तिवारी, विवेक मिश्र, ज्ञान प्रकाश तिवारी, अश्वनी ओझा, एवं एक्टिविटी इन्चार्ज राजश्री यादव आदि उपस्थित रहे।