Home देवरिया Deoria News:आज ही निपटा ले जरूरी काम,कल बारह घंटे बाधित रहेगी बिजली

Deoria News:आज ही निपटा ले जरूरी काम,कल बारह घंटे बाधित रहेगी बिजली

0
Deoria News:आज ही निपटा ले जरूरी काम,कल बारह घंटे बाधित रहेगी बिजली


देवरिया। देवरिया सदर के नाथनगर विद्युत उपकेंद से निकलने वाले लकड़ीहट्टा फीडर एवम उमानगर फीडर का विद्युत आपूर्ति 19 जून सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बंद रहेगा।

उक्त आशय की जानकारी विद्युत वितरण खण्ड देवरिया के अधिशासी अभियंता वी. के. सिंह ने देते हुए बताया कि
गर्मी में अच्छी विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत ट्रांसफार्मर के क्षमता वृद्धि (5 MVA से 10MVA) का कार्य होने वाला है जिसके चलते 19 जून देवरिया के लकड़ी हट्टा, मोती लाल रोड, गरुलपार, जलकल रोड, सब्जीमंडी, मोहन रोड, बेलडार रोड, रामनाथ देवरिया, रुद्रपुर रोड एवम आंशिक रूप से न्यू कालोनी नेहरू नगर, चकियवा की विद्युत सप्लाई आज सुबह 7 बजे से साम 7 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओ से अपील करते हुए कहा कि सभी उपरोक्त स्थानों पर निवास करने वाले उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपना विधुत से संबंधित सभी जरुरी कार्य (जैसे पानी का टंकी भरना इत्यादि कार्य ) को शटडाउन होने से पहले पूर्ण कर लें। ताकि कोई परेशानी न हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Open chat
Hello
Can we help you?