1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। पूजन- अर्चन के साथ देवरिया में शनिवार को पौधारोपण का महाभियान शुरू हुआ। जहाँ सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी, रामपुरकारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जनपद के नोडल अधिकारी/सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला, डीएम दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडे, एसपी संकल्प शर्मा ने बैकुंठपुर मुक्तिधाम से इस अभियान की शुरुआत की।

♦इस दौरान एसडीएम विपिन द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिले में कुल 31लाख पौधे लगाए गए।

♦नोडल अधिकारी/सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि लगाये गए पौधे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। पौधारोपण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा गया। उन्हों ने कहा की जितनी अधिक जनभागीदारी होगी पौधों के सुरक्षित रहने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। पौधारोपण अभियान के दौरान लगाये गये शतप्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग हरीतिमा एप पर अपलोड भी किया गया ।

♦जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि पौधरोपण करते हुए कहा की देवरिया में यह अभियान बैकुंठपुर मुक्तिधाम से की गई हैं और इसकी जियो टैगिंग करने तथा हरीतिमा अमृत वन मोबाइल ऐप पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही जाएगी।

♦डीएफओ जगदीश आर ने बताया कि 20 जुलाई को एक ही दिन में जनपद के लक्ष्य के रूप में निर्धारित समस्त 31 लाख 80हजार पौधों का रोपण होना हैं। सभी विभागों को लक्ष्य आवंटित किया जा चुका है।

पौधों का शतप्रतिशत उठान भी हो गया है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान में बैकुंठपुर मुक्तिधाम 05 हेक्टेयर में 8000, पौधे लगाए गए और इसी के साथ कुशहरी में 10 हेक्टेयर में 6250, माधोपुर 05 में हेक्टेयर में 3125, सेमरी 06 में हेक्टेयर में 3750, देईडीहा से सिसई तक 05 हेक्टेयर में 3125 पौधरोपण, नवापुर से सिसई तक 05 हेक्टेयर में 3125 पौधरोपण किया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here