Deoria News:देवरिया टाइम्स
मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में शासकीय योजनाओं के जनपद स्तरीय बृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन विकास भवन के गाँधी सभागार में किया गया। शिविर अध्यक्ष द्वारा आये हुए ऋण लाभार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं में प्राप्त होने वाले ऋण एवं अनुदान का सही से उपयोग कर अपने व्यवसाय को बढ़ाने, जनपद के जी.डी.पी. में अपना योगदान करने एवं रोजगार को बढ़ाने की सलाह दी साथ ही बैंक ऋण को समय से जमा करने का सुझाव दिया गया, जिससे बैंकों द्वारा इन योजनाओं को तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों को ऋण स्वीकृत किया जा सके। इन योजनाओं में ऋण स्वीकृत के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंकों के प्रयासों की सराहना की गयी।
इस शिविर में शासकीय योजनाओं के कुल 47 लाभार्थियों को रू. 516.60 लाख के ऋण वितरित किये गये, जिसमें एक जनपद एक उत्पाद के 14 लाभार्थियों को रू. 219.00 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के 23 लाभार्थियों को रू. 204.70 लाख एवं पी.एम.ई.जी.पी. के 09 लाभार्थियों को रू. 69.90 लाख, ए.आई.एफ. के 01 लाभार्थी को रू. 23.00 लाख का ऋण वितरण किया गया।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 12 लाभार्थियों को रू. 207.90 लाख के ऋण, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 08 लाभार्थियों को रू. 72.00 लाख, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 07 लाभार्थियों को रू. 64.00 लाख, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 05 लाभार्थियों को रू. 49.50 लाख, केनरा बैंक द्वारा 02 लाभार्थियों को रू. 20.00 लाख, बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा 05 लाभार्थियों को रू. 43.20 लाख एवं बड़ौदा यू०पी०बैंक द्वारा 08 लाभार्थियों को रू. 60.00 लाख के ऋण वितरित किये गये। इस ऋण शिविर में वितरित किये गये। कुल 47 ऋण स्वीकृत-पत्रों द्वारा लगभग 245 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
अन्त में अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार द्वारा अध्यक्ष महोदय, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख, विभिन्न बैंकों अधिकारियों एवं ऋण लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए ऋण शिविर का समापन किया गया।
इस शिविर में अग्रणी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश देशपांण्डे, अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के मुख्य प्रबन्धक, शिव कुमार श्रीवास्तव, पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य प्रबन्धक पुनीत कुमार श्रीवास्तव, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक संतोष जायसवाल, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के वरिष्ठ प्रबन्धक मनोज कुमार शर्मा, बैंक ऑफ इण्डिया के वरिष्ठ प्रबन्धक विकास त्रिपाठी, बडौदा यू०पी०बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक प्रियभूषण राय तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक एवं उनके ऋण लाभार्थी उपस्थित रहें।