Deoria News:देवरिया टाइम्स।
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच देवरिया शाखा के तत्वाधान में रविवार को महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।
रेड क्रॉस सोसाइटी एवं लाइफ चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के सहयोग से संपन्न हुए ब्लड डोनेशन कार्यक्रम में खबर लिखे जाने तक 72 यूनिट ब्लड डोनेट हो चुका था।
ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन समाजसेवी संजय केडिया जी द्वारा रेड क्रॉस के उपसभापति अखिलेद्र शाही जी, विष्णु अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया, इसके पूर्व मुख्य अतिथि के द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पूजन किया गया।
श्री संजय केडिया जी ने कहा की मारवाड़ी युवा मंच का प्रयास बड़ा ही सराहनीय प्रयास है ,कार्यक्रम में सदर विधायक शलभ मनी जी भी उपस्थित रहे उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के इस कार्य की बड़ी ही सराहना की उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच के सभी कार्यक्रम में मीडिया के माध्यम से देखता रहता हूं और इनको कभी भी हमारी आवश्यकता हो समाज सेवा के क्षेत्र में to मैं सदैव तत्पर हूं।
इस अवसर पर अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम मैरोडिया,आनंद झुनझुनवाला, आगरा समाज के वरिष्ठ अभिभावक प्रेम अग्रवाल जी विष्णु अग्रवाल जी राजकुमार अग्रवाल जी
विनोद अग्रवाल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र नाथ त्रिपाठी नरेश अग्रवाल जी विनय भगत जी गौशाला से परमेश्वर जोशी जी शिवकुमार टीबडेवाल जी भरत अग्रवाल जी विकास कनोडिया नवनीत अग्रवाल,विवेक कमानी सचिन अग्रवाल भरत टिबडेवाल पीयूष अग्रवाल नवीन लाठ प्रकाश लाठ रोशन नांगलिया अजय नागलिया अनुप लाड़िया सुब्रत केडिया आशीष कनोडिया शरद अग्रवाल विकास अग्रवाल, रमन अग्रवाल अजय गुप्ता आदित्य लाठ रजत लाठ देवव्रत पांडे विष्णु भगत उपेंद्र यादव अनिल तिवारी गौरव गोयल डॉ संजय गुप्ता मयंक अग्रवाल राहुल पोद्दार पुनीत पोद्दार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मनदीप तिवारी अनिल उपाध्याय एवं रंजना गुप्ता ने ब्लड डोनेशन कैंप में सलेमपुर से आकर रक्तदान किया।
ब्लड डोनेशन कैंप में महिला जागृति शाखा से रंजना केजरीवाल, नीता जाखोदिया उपस्थित रहीं।
पूनम गुप्ता, श्रृष्टि कानोडिया, मयूर, मोहित सुमित, विजय, रूपा वर्मा, विकास, रवि, शाश्वत, अनिल आदि ने ब्लड डोनेट किया।
ब्लड बैंक लाईफ चेरीटेबल ट्रस्ट से अनंत वर्मा जी, अनूप राय, डॉ अकिल अहमद जी, डॉ मोहम्मद् आरिफ, स्वेता, गुडी, शहनाज, अनिकेश, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अमरजीत सिंह, अमृतंश् वर्मा गोल यादव आदि डॉक्टरों की टीम उपस्थित रही।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष विवेक कमानी जी ने सभी आगंतुकों का सहयोगियों का आभार व्यक्त किया