1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News:देवरिया टाइम्स। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सहित रेड क्रास सोसाइटी ने टीबी से ग्रसित 50 मरीजों को गोद लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पांच टीबी मरीजों को गोद लिया। रेड क्रास सोसाइटी की ओर से टीबी मरीजों को पोषण सामग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़े बच्चों के इलाज में लगी स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी रामपुर कारखाना के चिकित्सकों टीम, 108 एम्बुलेंस टीम और मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक वार्ड की टीम सहित डिजिटल एक्स-रे टीम को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने रोगियों की मदद को आगे आए रेड क्रास सोसाइटी का आभार व्यक्त किया और आगे भी उन लोगों से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों को रोग से जल्दी छुटकारा दिलाने के लिए हाई प्रोटीन आहार की जरूरत होती है। इसलिए सभी टीबी मरीज हाई प्रोटीन आहार का सेवन करते रहें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाएं तो मदद कर ही रही हैं। उन्होंने कहा सभी के सहयोग से टीबी हारेगा, देश जीतेगा।


सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि विभाग की ओर से भी हर टीबी मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार चलने तक प्रतिमाह पांच सौ रुपये दिए जाते हैं। यह धनराशि मरीज के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। टीबी मरीज किसी भी हाल में उपचार पूरा होने तक दवा बीच में बंद न करें। पूरा उपचार किए बिना दवा बंद करना मरीज के लिए घातक साबित हो सकता है। अक्सर लोग जानकारी के अभाव में बिना चिकित्सकीय परामर्श के इलाज के दौरान थोड़ा सा आराम आने की स्थिति में दवा लेना पूरी तरह से बंद कर देते हैं, जो कि गलत है। इससे उनकी बीमारी और भी बिगड़ जाती है।
इस दौरान रेड क्रास सोसाइटी के अखिलेन्द्र शाही ने दो, नितिन बरनवाल ने दो, रेड क्रास सोसाइटी के सभापति रमेश चंद्र सिंह ने एक, उप सभापति टीपी सिंह ने एक, डॉ मिथिलेश सिंह सिंह ने एक, वकील सिंह ने एक, टीपी सिंह ने एक, डॉ बिपिन बिहारी शर्मा, डॉ रीतू सिंह ने दो, मिथिलेश राज कुमार अग्रवाल ने एक , जावेद अहमद ने एक, सिंह एक, डॉ भावना सिन्हा ने एक, नवनीत अग्रवाल ने एक, राजकुमार अग्रवाल ने एक, हिमांशु सिंह ने एक, हिमांशु तिवारी ने एक, विष्णु अग्रवाल ने एक और डॉ अखिलेश त्रिपाठी अन्य लोगों ने टीबी मरीजों को गोद लिया।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ एच के मिश्रा, डीटीओ डॉ रंजीत कुशवाहा, डीपीसी देवेंद्र प्रताप सिंह, एचआईवी टीबी समन्वयक चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, मान्धाता सिंह, अभिषेक सिंह, विनय, सद्दाम, कृष्णा, विश्वनाथ मल्ल, गिजेश मिश्रा, अरुण बरनवाल, तपन कुमार, दीपक मिश्रा, अमर नाथ गुप्ता, अजय प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here