कल से यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा शुरू हो रही है। 60 हजार से अधिक पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे है। इन सभी परीक्षार्थियों के लिए प्रदेश सरकार निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दे रही है। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर इस यात्रा का लाभ ले सकते है।
जानकारी के अनुसार, इसके लिए बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। साथ ही 200 बसों को रिजर्व भी रखा गया है।यूपी रोडवेज के अनुसार नि:शुल्क बस की सुविधा 21 अगस्त की रात 12 बजे से ही शुरू हो गई है। यह सुविधा 26 अगस्त तक रहेगी।इसके बाद दूसरे चरण में यह सेवा 28 अगस्त की रात 12 बजे से एक सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
ऐसे उठाए निःशुल्क यात्रा का लाभ
यूपी रोडवेज की बस में नि:शुल्क यात्रा करने के लिए परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी बस कंडक्टर के पास जमा करनी होगी।इसे परीक्षा देते जाते समय और वापस लौटते समय, दोनों बार जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि नि:शुल्क बस यात्रा के लिए एडमिट कार्ड की कई फोटो कॉपी साथ लेकर जाएं।