Deoria News: देवरिया टाइम्स।
रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल द्वारा शनिवार को 25 बुजुर्ग दिव्यांग महिला और पुरुषों को कंबल वितरण विकास भवन देवरिया के परिसर में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री रविंद्र कुमार थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री रवींद्र कुमार ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर इन बुजुर्ग दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को समाज के सहयोग की आवश्यकता होती है जिसका दायित्व रोटरी क्लब अच्छी तरह से निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों के इस तरह के कार्यों से ही हम इन बुजुर्ग पीढ़ी को एहसास कराते हैं कि समाज इन्हें उपेक्षित नहीं कर रहा है।उन्होंने रोटरी क्लब से आह्वान किया कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए माहौल को देखते हुए वह अपने कार्यक्रमों में इसके बचाव के संदर्भ में जागरूकता फैलाएं।स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि साफ सफाई की आदत से हम कई बीमारियों से बच सकते है।इसके लिए शुरुआत करते हुए उन्होंने बुजुर्ग दिव्यांग महिला और पुरुषों को साबुन का सेट वितरित किया।इस अवसर पर रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल के चार्टर अध्यक्ष अखिलेन्द्र शाही,अध्यक्ष अतुल कुमार बरनवाल,सचिव मुरली मनोहर सिंह,अरुण कुमार बरनवाल, नवनीत अग्रवाल,लालजी गुप्ता,नितिन बरनवाल,डॉo बिपिन बिहारी शर्मा,हिमांशु कुमार सिंह,कपिल सोनी,पीयूष अग्रवाल,सतपाल सिंह,कुंवर विजय सिंह डॉo आर.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहें।