Deoria News:देवरिया टाइम्स। जेल अधीक्षक जिला कारागार देवरिया बी एन मिश्र ने बताया है जिला कारागार देवरिया पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार पीएचसी मजगावा देवरिया के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रीति पांडे एवं उनकी टीम के अन्य 5 सदस्यों द्वारा कारागार पर आकर 534 बंदियों का कोविड-19 जांच किया गया ।सभी बंदी नेगेटिव पाए गए।