Deoria News:देवरिया टाइम्स। अपर मुख्य सचिव पशुधन विभाग, उ0प्र0 द्वारा गौ संरक्षण हेतु किए जा रहे कार्यो के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग यूनिट(कन्ट्रोल रुम) का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 वैश्य ने उक्त के अनुपालन में जनपद स्तर पर प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग यूनिट(कन्ट्रोल रुम) सेल का गठन किया है, जिसमें पशु चिकित्सा अधिकारी गौरी बाजार डा0 सतीश कुमार(मोबाइल नम्बर 9628175842), पशुधन प्रसार अधिकारी मुण्डेराचन्द अभिषेक कुमार यादव(मोबाइल नम्बर 9415749430), कम्प्यूटर आपरेटर विवेक यादव(मोबाइल नम्बर 6392172237), एवं क्यूम खान(मोबाइल नम्बर 9696855252) को नामित किया है। उन्होंने नामित अधिकारी/कर्मचारी को निर्देशित किया है कि वे कन्ट्रोल रुम पर प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का अनुश्रवण कर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी/पशु चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्यालय के मोबाइल नम्बर 9161946095 पर अवगत करायेंगे। उक्त कार्य हेतु अपने पदीय दायित्वों/पूर्व कार्यो के साथ-साथ गो संरक्षण एवं गो चिकित्सा से संबंधित शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेगें।