Deoria News देवरिया टाइम्स। नाबार्ड, देवरिया द्वारा महिला स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु तीन दिवसीय शरद मेला का आयोजन 28-30 जनवरी 2023 तक टाउन हाल पार्क, निकट विकास भवन, देवरिया में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन , मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार विजय शंकर राय एवं डी डी एम नाबाई संचित सिंह द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने उदघाटन समारोह में महिलाओं को मेले में प्रतिभाग हेतु अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने बताया की सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वतः रोजगार हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस दिशा में महिला समूहों के उत्पाद प्रदर्शन एवं क्रय विक्रय हेतु इस प्रकार के मैले एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने नाबार्ड को स्वयं सहायता समूहों के लिए शरद मेला आयोजन करने के लिए हृदय से धन्यवाद दिया और ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी करने हेतु निवेदन किया | नाबार्ड के डीडीएम संचित सिंह ने बताया की स्वयं सहायता समूहों के द्वारा स्वतः रोजगार की दिशा में यह मेला एक कदम है एवं नाबार्ड द्वारा आगे भी समूह के महिलायों के लिए क्षमता संवर्धन एवं उनके उत्पाद को मार्किट तक पहुंचने के लिए आगे भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस मेले में महिलायों एवं कृषको उत्पादक कंपनीयों द्वारा 20 स्टॉल लगाए गये।
इन स्टालो में महिलाओं एवा एफपीओ द्वारा तैयार किया गया जूट बैग, टेरकोटा उत्पाद एवं इससे निर्मित आभूषण, हल्दी, मसाला, अगरबत्ती एवं धूपबत्ती, फिनायल, सजावटी सामान, काला नमक चावल, बेकरी के उत्पाद आदि के स्टाल लगाये गए । उपायुक्त स्वतः रोजगार विजय शंकर राय जी ने महिलाओं को अपने उत्पाद को मार्केट तक लाने एवं समूहों के माध्यम से छोटे छोटे उद्यम लगाकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं से भरोसा दिलाया की सरकार और प्रशासन से इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रवींद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, विजय शंकर राय उपायुक्तः स्वतः रोजगार, संचित सिंह डीडी एम नाबार्ड, जे पी एम सोसाइटी से तुहिन श्रीवास्तव, सोमिक कुमार, राहुल कुमार यादव, जय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।