Deoria News देवरिया टाइम्स। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि जनपद में कुल सक्रिय पीएम किसान लाभार्थी 489609 है जिसमें से 442700 किसानों का भूलेख अंकन पोर्टल पर कराया जा चुका है। इसमें अब तक 328000 कृषकों का ईकेवाईसी पूर्ण है। 76000 ऐसे किसान हैं जिनका बैंक खाता एनपीसीआई लिंक पेंडिंग है। पीएम किसान की 13वीं किस्त के भुगतान के लिए लाभार्थी कृषकों के भूलेख अंकन के साथ ही साथ लाभार्थियों के बैंक खाते की आधार सीडिंग / एन०पी०सी०आई लिंकिंग को अनिवार्य कर दिया गया है।
13वीं किस्त प्राप्त लाभार्थी जिनका बैंक आधार सीटेड नहीं है उसे इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक व्यवस्था के अन्तर्गत रू०-100 धनराशि का खाता खोलकर जिसमें लाभार्थी की ई-केवाईसी लिकिंग का कार्य किया जाना है। उक्त कार्य को गति प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा जनपद स्तर पर दिनांक 04 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक कृषि भवन में एवं समस्त विकास खण्ड स्तर पर स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर शिविर / कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद के ऐसे कृषक जिनका एन०पी०सी०आई० से लिंक नहीं है उन कृषकों से अनुरोध है कि दिनांक 04 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक आयोजित कैम्प में जाकर आधार सीडिंग / एन०पी०सी०आई लिंकिंग हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में रू0 100 का खाता खोलवायें।