Deoria News
देवरिया टाइम्स
रविवार को शतक सप्ताह के रूप में मना रही, हर रविवार पौधरोपण कर रही है टीम, आज देवरिया शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में पौधे रोपित किया गया,
कार्यक्रम की शुरुआत बारीपुर मन्दिर के महंत श्री गोपालदास जी व दीर्घेश्वरनाथ मंदिर के महन्त श्री जगन्नाथ दास जी द्वारा आम का पौधा रोपित कर किया, उसके बाद से हिमांशु मिश्र व उनकी टीम ने पौधे लगाने शुरू किये।
कार्यक्रम के दौरान टीम के नेतृत्वकर्ता हिमांशु मिश्र ने कहा कि आज हम सब के लिए बहुत अच्छा पल है जो हम सभी मिल कर पौधे रोपित करते हुए ये 100वां रविवार है,
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण के लिए हिमांशु मिश्र व उनकी टीम के द्वारा चलाया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है ।
वही मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य पी. के. शर्मा ने कहा कि युवा ही देश कर्णधार हैं व युवा ही किसी सामाजिक क्रांति को लाते हैं और आज जीआईसी के प्रांगण में पौधरोपण कार्य आगे चल कर पल फूल और प्रांगण को हरा भरा हो जाएगा,
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख रामसमुझ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देवनगर के प्रचारक श्री अखिलेश्वर, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, एस. एस. बी. एल. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय मणि त्रिपाठी, गुंजन मिश्र , बुल्लू मिश्र, पुनीत श्रीवास्तव, शैलेन्द्र सिंह, आदर्श तिवारी, दीपू तिवारी, प्रशांत मिश्र, अभिषेक मिश्र, हर्षित, विशाल, राहुल, अभिनव, आदित्य, सत्य, किशन, अतुल आदि मौजूद रहे ।