Deoria News देवरिया टाइम्स। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निर्णायक समिति का निर्धारण करते हुए 14 मार्च को ब्लाक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर पर रसोइया पाक कला प्रतियोगिता के आयोजन व पुरस्कार वितरण की अनुमति प्रदान की गई है।
रसोइया पाक-कला प्रतियोगिता के प्रभावी संचालन व समापन में निर्धारित दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को नामित कर निर्देशित किया गया है कि वे 14 मार्च को पूर्वाह्न 9 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र सदर पर उपस्थित होकर अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।