Deoria News देवरिया टाइम्स।
बरहज विधानसभा के कार्य करताओ ने गोपवापार, धौला पडित, भरहा, डेःईडीहा मार्ग को लेकर साकेतिक प्रदर्शन किया इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को झुठे सपने दिखा कर सरकार बनाई जिसकी देने हैं
कि भाजपा सरकार को विकास से कुछ लेना देना नही है और आज बरहज विधानसभा विकास में पिछडा हैं श्री रावत ने कहा की बेलडाण कठन्ईया मार्ग, करूअना -मगहरा मार्ग, गोपवापार डेःईडीहा मार्ग को लेकर पन्द्रह दिन लगातार धरना दिया और अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एक हप्ते के अन्दर काम चालु हो जाएगा लेकिन भाजपा सरकार का पिछला पांच साल और इस साल का एक वर्ष का कार्य काल बीत गया और इन सडकों पर कोई काम नहीं हुआ अगर अडतालीस घंटे के अन्दर गोपवापार, डेःईडीहा मार्ग पर काम चालू नहीं हुआ तो डेईडिहा चौराहे पर अनिशचित कालिन धरना देने का काम करुगा। इस दौरान मुख्य रूप से अमित यादव, सुरेश शर्मा अनिश शर्मा, सुनिल सिंह लालमन यादव, सुरेश कुमार, दिलीप सिंह अनिल कुमार ,अजित कुमार,विकास यादव सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे