Deoria News देवरिया टाइम्स।
विकास खंड भलुअनी के बीआरसी प्रांगण में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की भलुअनी ब्लाक इकाई के गठन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा हर एक शिक्षक की समस्या को संघ की समस्या मानते हुए कार्य करने का मंत्र दिया।
संघ द्वारा तत्कालीन शिक्षक संघों के बिखराव के कारण शोषण की स्थिति से उबरने के लिए शिक्षकों के जागृत होने का आह्वान किया गया। तत्क्रम में कहा गया कि पुरानी पेंशन , कैशलेस चिकित्सा, वरिष्ठता सूची आदि शिक्षकों की मूल समस्याओं के प्रकरणों पर समस्त शिक्षकों को एकजुट करते हुए अपनी शक्ति का अहसास कराने का प्रयास ही राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में संयोजक जय शिव चंद द्वारा जितेंद्र कुमार साहू को ब्लॉक संयोजक, माखन प्रसाद,मार्कण्डेय मिश्रा व प्रशांत तिवारी को ब्लॉक सह-संयोजक, रिपुसूदन चौहान को ब्लॉक सदस्यता प्रमुख, रुपेश कुमार सिंह को ब्लॉक कोषाध्यक्ष व मनीष सिंह को ब्लॉक मीडिया प्रभारी के पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। साथ ही उन्हें पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जनपद देवरिया के संयोजक जय शिव प्रताप चंद ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के हित में सतत कार्य कर रहा है एवं विभिन्न ब्लाकों की इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित समाधान महासंघ की प्राथमिकता है।उन्होंने शिक्षक संगठनों में लोकतंत्र के अभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संगठन लोकतांत्रिक पद्धति से कार्य करे।
इस अवसर पर महासंघ के शिक्षक प्रतिनिधि विवेक मिश्रा ने वर्तमान समय में सक्रिय अन्य शिक्षक संगठनों के बावजूद शिक्षकों के अनवरत हो रहे शोषण पर प्रकाश डाला और इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की उपादेयता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अशोक तिवारी , विवेक मिश्र, शशांक मिश्र, आशुतोष नाथ तिवारी, ज्ञानेश यादव, अभिषेक सिंह, प्रशांत जायसवाल, रजनीकांत त्रिपाठी, राघवेंद्र कुमार, सगीर अहमद खान, अनुज पाण्डेय, संजय पांडेय, आशुतोष चतुर्वेदी, प्रमोद कुशवाहा,धनन्जय तिवारी, बालेन्द्र नाथ तिवारी,धर्मेंद्र यादव,नीरज पांडेय, विवेक शर्मा, राजीव शुक्ला, अपना पटेल, अमित यादव,जितेंद्र पांडेय,द्वारिकाधीश तिवारी, चंद्रभान वर्मा, सौरभ
कुशवाहा,अनिल कुमार,श्रीराम, भगीरथ प्रसाद, पंकज मिश्रा, मधुसूदन मिश्रा, प्रत्युष राय, पुष्पा सिंह, रिंकी गुप्ता, सोनम सिंह,सरिता, मदन पटेल, संदीप यादव , जितेंद्र यादव, प्रदीप गोंड, पन्नेलाल,धर्मेंद्र मिश्र, अंकुर शिवम् त्रिपाठी, दिनेश सिंह, अजय मणि त्रिपाठी , कमलेश गोंड, प्रदीप शुक्ला, ज्ञान सिंह, राहुल सिंह, ब्रह्मानंद यादव, अभिषेक पांडे, राजेश्वर सिंह, उमेश यादव ,राजेश सिंह, जितेंद्र कुमार, मैनुद्दीन अंसारी, मुक्ति नाथ शुक्ला आदि ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।