Deoria News:देवरिया टाइम्स। मुख्यमंत्री जी के प्राथमिकता के 37 बिन्दुओं से सम्बन्धित विकास कार्यों की समीक्षा विकास भवन के गॉधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में की गयी। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत को विद्युत वसूली की प्रगति 75 प्रतिशत से अधिक कराने के निर्देश दिये गये है।
नई सड़कों की प्रगति खराब पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि० ( प्रा०ख० / निर्माण खण्ड) को सुधार करने हेतु निर्देश दिये गये है तथा गढ़ामुक्ति किये गये सड़को की सूची उपलब्ध कराने एवं जॉच एवं टीम गठित करने के निर्देश दिये गये। लो०नि०वि० (प्रा०ख० / निर्माण खण्ड) देवरिया सलेमपुर मार्ग को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी को जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत आशाओं को लम्बित भुगतान को कराने के निर्देश दिये गये।परियोजना प्रबन्धक, सेतुनिगम को किसानों से मुवायजा हेतु भूमि खरीद एवं मुवायजा प्राप्त किसानों के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण देने के निर्देश दिये गये।
अधिशासी अभियन्ता, यू०पी० सिडको द्वारा हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर का जो निर्माण कराया जा रहा है। उसकी सूची उपलब्ध कराने तथा उसकी गुणवत्ता की जाँच कराने के निर्देश दिये गये । अधिशासी अभियन्ता, जलनिगम ग्रामीण बैठक में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन खराब प्रगति पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिये गये ।
कन्या सुमंगला योजना खराब प्रगति पाये जाने पर बैठक में उपस्थित रामकृपाल मनोवैज्ञानिक से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। सहायक श्रमायुक्त द्वारा न्यायालय में योजित वादों का ठीक से पैरबी न करने के कारण तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति विगत माह से खराब होने के सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी कराने के निर्देश दिये गये।