1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक चैत्र नवरात्रि / श्रीरामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने के संबंध में जनपद में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा करने का निर्णय लिया गया है। चैत्र नवरात्रि की इन शुभ तिथियों में विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चित की जानी है तथा देवी मन्दिरों एवं शक्तिपीठों में उक्त सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ / देवी गायन / देवी जागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्देश प्राप्त है।


श्री सिंह ने बताया है कि आगामी तिथि दिनांक 29 से 30 मार्च, 2023 अष्टमी एवं श्रीरामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मन्दिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन हेतु जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है तथा उन्हें निर्देशित किया गया है

वे इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए जनसहभागिता भी सुनिश्चित कराएं। तहसील व ब्लॉक स्तर पर दुर्गा मन्दिर चयनित किया गया है।कार्यक्रम स्थल ( मंदिरों) की साफ-सफाई, प्रकाश व ध्वनि एवं पेयजल व्यवस्था, सजावट व्यवस्था, जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्था, आवश्यक टेन्ट, कुर्सी आदि की व्यवस्था, दुर्गा सप्तशती का पाठ / देवी गायन / देवी जागरण / अखण्ड रामायण / भजन कीर्तन मण्डलियों की व्यवस्था एवं बैनर व अन्य आवश्यक प्रबंध हेतु समस्त उप जिलाधिकारी / तहसीलदार / खण्ड विकास अधिकारी / अधिशासी अधिकारी व्यवस्थायें सुनिश्चित कराएंगे। इसके लिए उन्हें नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।


जिला मजिस्ट्रेट ने चयनित मंदिरों के विवरण में बताया है कि देवरही मंदिर देवरिया, जालपा माई मंदिर भटनी, काली मंदिर मोहाव देवरिया रोड बरहज, दुर्गा मंदिर स्टेशन रोड भाटपाररानी तथा दुर्गा मंदिर तहसील परिसर रुद्रपुर को तहसील स्तर पर चयनित किया गया है।सिद्धीदात्री दुर्गा मंदिर बरडीहा परशुराम, माँ सोनावे मन्दिर गौरा कटईलवा, मठिया मन्दिर खोरीबारी, दुर्गा मन्दिर भलुअनी पोखरा भलुअनी, काली मन्दिर बेलपार पण्डित, दुर्गा मंदिर बैकुण्ठपुर, दुर्गा मन्दिर अहिलवार बुजुर्ग, दुर्गा मन्दिर बरडीहा दलपत, दुर्गा मन्दिर पुरैनी / बरवामीर छापर, दुर्गा मन्दिर रुच्चापार, दुर्गा मन्दिर पथरदेवा, दुर्गा मन्दिर, जलुआ तरकुलवा को ब्लॉक स्तर पर नामित किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here