Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में रू0 50 लाख से अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा की गयी।
समीक्षा में पाया गया कि परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड गोरखपुर द्वारा 16 परियोजनाओं में कार्य पूर्णता की तिथि समाप्त होने के बाद भी कार्य पूर्ण होने में काफी विलम्ब है, जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक यू०पी०प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि०गोरखपुर को सम्बन्धित सहायक अभियन्ता / अवर अभियन्ता का उत्तरदायित्व निर्धारित कर अवगत कराये जाने के निर्देश दिये।
परियोजना प्रबन्धक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड देवरिया इकाई द्वारा 04 परियोजनाओं में से 03 परियोजनाओं में कार्य पूर्णता की तिथि समाप्त होने के बाद भी कार्य पूर्ण होने में काफी विलम्ब है, जिसके लिए उन्होंने परियोजना प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये ।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि०गोरखपुर को पशु चिकित्सालय देवरिया में माडर्न वेटेनरी क्लीनिक के कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम को जनपद देवरिया में भाटपाररानी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खरवनिया पर छोटी गण्डक नदी सेतु के एप्रोच निर्माण में किसानों के अधिगृहित जमीन के सापेक्ष धनराशि कम पड़ जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के स्तर से शासन में पत्र प्रेषित कराये जाने के निर्देश दिये।अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 आवास विकास परिषद को जनपद देवरिया में ड्रगवेयर हाऊस के निर्माण में प्रगति धीमी पाये जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि विकास खण्ड पथरदेवा में राजकीय आई०टी०आई०का निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। जनपद पुलिस लाइन में 150 कर्मियों हेतु हास्टल / बैरक निर्माण का कार्य में नौ मंजिला के सापेक्ष सात मंजिला पूर्ण है, शेष दो मंजिला में कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर अधिशासी अभियन्ता, उ०प्र०पुलिस आवास निगम द्वारा बताया गया कि ठेकेदार के विरूद्ध अनुबन्ध / निविदा समाप्त कराने की कार्यवाही की जा रही है।