देवरिया टाइम्स।
बहादुर यादव महिला महाविद्यालय, भटनी ,देवरिया में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के छठवें दिन स्वयंसेविकाओं द्वारा आपदा प्रबंध न और संचारी रोग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वयंसेविकाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए शिविर स्थल से हतवां होते हुए देवघाट एवं सकरापार ग्राम के ग्राम वासियों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राम मनोहर यादव ने कहा कि आपदाएं, प्राकृतिक या मानव निर्मित खतरों के परिणाम हैं.
चूंकि हम आपदाओं को आने से नहीं रोक सकते हैं लेकिन हम हमेशा तैयार रह सकते हैं. जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने के लिए उचित प्रबंधन द्वारा प्रभावों को कम कर सकते हैं
आज के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि डॉक्टर भागीरथी सिंह द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी ने संचारी रोग पर बोलते हुए कहा कि संचारी रोग वे रोग हैं, जो एक व्यक्ति या जानवर से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं। वायरस, बैक्टीरिया और कवक जैसे रोगजनक ऐसे रोगों का कारण बनते हैं। संचारी रोग शारीरिक तरल पदार्थ, कीड़े के काटने, दूषित सतहों, पानी और खाद्य पदार्थों के संपर्क में आने या हवा के माध्यम से फैल सकते हैं। डॉ.कंचन मिश्रा,वीरेंद्र विश्वकर्मा,दुर्गेश कुमार यादव,रवि कुमार ,मार्कंडेय यादव एवं अवधेश कुमार उपस्थित थे।