Deoria News देवरिया टाइम्स। सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र, रामपुर कारखाना पर इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए रामाश्रय प्रसाद, राम आधार प्रसाद तथा चंद्रभूषण सिंह यादव हुए शिक्षकों के सम्मान में रामपुर कारखाना ब्लॉक के समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक, प्राचार्य डायट, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा पूरे ब्लॉक के सभी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई।अनीषा मौर्या द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का माल्यार्पण कर, बुके देकर, अंगवस्त्र देकर, स्मृति चिह्न प्रदान कर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डायट तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के अतुलनीय सेवा हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि उन्हें सदैव अपने स्टाफ एवं विभाग द्वारा परिवार की तरह सम्मान मिला। चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि वे सदैव शिक्षक हितों के लिए तत्पर रहेंगे।
राम आधार प्रसाद ने कहा कि आप सभी द्वारा मिले सम्मान के लिए अभिभूत हूँ। इस कार्यक्रम के दौरान रामकल्प यादव,गौरी शंकर सिंह, ओमप्रकाश यादव, सलाहुद्दीन सिद्दीकी, हीरालाल गुप्ता, महेंद्र प्रसाद, मो तारिक,सुनीता सिंह, रंभा प्रजापति, संध्या सिंह,निशि सिंह, माधुरी वर्मा,दर्शिका श्रीवास्तव,सुमेधा सिंह, सलोनी कुशवाहा, शकीला खातून, रश्मि द्विवेदी,मनीषा त्रिपाठी, नंदिनी सिंह, शशिकला, पुष्पा, रासीद अहमद, अतुल मिश्र,मेराज अहमद,
कामिल अंसारी,अशोक साहनी, राघवेंद्र शर्मा,सुरेंद्र पुरी, यासिर अफजल, राजेश्वर चंद्र चौरसिया, दिनेश यादव, देवेंद्र सिंह, आशुतोष यादव,अरविंद सिंह, विनय सिंह, प्रमोद कुशवाहा, ज्ञानेश यादव, रामप्रताप सिंह, फरहनुल्लाह, उमेश सिंह कुशवाहा, सत्यप्रकाश, कमलेश, अनुराग, सौरभ, आशुतोष मिश्र, ज्ञानेन्द्र कुमार, राधाकृष्ण शाही, आनंद प्रताप सिंह,पुष्पेंद्र पांडेय, अमित दुबे, गौरव मिश्रा, हरेंद्र यादव समेत सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में विवेक मिश्रा और आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।मंच का संचालन गिरीश कुशवाहा ने किया।