1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall


देवरिया टाइम्स।
सोमवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बतरौली देवरिया सदर में श्रीमती शुभावती देवी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय परिवार के तरफ से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया गया ।

कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, धार्मिक ग्रंथ आदि उपहार सप्रेम भेंट किया गया। कार्यक्रम को श्री बैजनाथ पति त्रिपाठी उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ देवरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि एक कर्मचारी जिसदिन विभाग में आता है उसदिन से ही उसके सेवानिवृत्ति की तिथि तय होती है किंतु इस बीच के वर्षों में वह कर्मचारी अपने ज्ञान,कर्म व आचरण से जो शिक्षा व संदेश दिया रहता है वही पहचान उसको सेवानिवृत्ति के पश्चात सदैव लोगों के स्मृतियों में बनाये रखता है ।

नित्यानंद यादव अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ देवरिया सदर ने कहा कि एक शिक्षक न केवल सेवा के दौरान बल्कि ताउम्र समाज को सदैव कुछ न कुछ देता है रहता है व समाज व राष्ट्र निर्माण में पूरी तरह समर्पित रहता है । ऋषिकेश जायसवाल जिला सयुंक्त मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा जो शिक्षा,समन्वय ,सेवा भाव व सहयोग की भावना विभाग में व विद्यालय में रही वही इस समय उपस्थित इन शिक्षकों व बच्चों के मन मे आपके प्रति सम्मान का भाव प्रदर्शित हो रहा यही असली पूंजी है । ब्यक्ति नश्वर है किंतु उसके कर्म व ब्यवहार उसे सदैव लोगों के मन मे जीवंत बनाये रखते हैं और वही आचरण व कर्म अपने सेवा के 38 वर्षों में आपने किया है ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदैव आपके साथ है । जब भी कभी भी किसी प्रकार की आवश्यकता महसूस हो संगठन आपके साथ हरकदम खड़ा मिलेगा । कार्यक्रम को रमेश प्रताप यादव, दद्दन यादव, शशिभूषण चौबे, रामश्रृंगार यादव, उग्रशेन सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगेश यादव आदि लोंगो ने संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी संदीप द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में श्री अतहर अली, राघवेंद्र विश्वकर्मा, अजय यादव, रीता देवी, श्वेता वर्मा, अनुकृति यादव, मकरध्वज यादव, घनश्याम, गोपाल यादव,रमाशंकर जी , जी आदि शिक्षक उपस्थित रहें। प्रभारी प्र० अ० श्री अनिल कुमार तिवारी द्वारा सभी आगन्तुको के प्रति आभार ब्यक्त किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here