Deoria News देवरिया टाइम्स।
रूद्रपुर (देवरिया)। इन्दिरा पब्लिक स्कूल नारायणपुर में सोमवार को नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का परीक्षा परिणाम समारोहपूर्वक वितरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ-साथ कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं ।
जिसमें जूनियर वर्ग की कक्षा षष्ठ की छात्रा नंदिनी गिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। प्राथमिक वर्ग की छात्रा अनन्या रॉय, कक्षा चार की छात्रा नंदिता गिरी क्लास में प्रथम आकर व प्राइमरी वर्ग के छात्र रेयांश सिंह ने प्रथम आकर अपनी उपलब्धि हासिल की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को परीक्षाफल के साथ प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए। अंकपत्र मिलने पर नंदनी गिरी, नंदिता गिरी, अनन्या राय व रेयांश सिंह, कृतिका द्विवेदी के माता-पिता ने बच्चों के मेहनत व सफलता पर खुशी जताई।
प्रबंधक शिवानंद विश्वकर्मा ने समस्त अध्यापकगणों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे स्कूल में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान के अंतर्गत एक माता-पिता की दो बच्चियों में से एक का संपूर्ण शुल्क माफ है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना करते हुए बच्चों को कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करने का मंत्र दिया तथा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार जताया ।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश प्रकाश विश्वकर्मा ने किया । इस अवसर अध्यापिका रागिनी राव, समीक्षा पाण्डेय, निशा सिंह, शिवानी राठौर, अनुष्का सिंह, मिथिलेश साहनी, शुभम चौरसिया, खुशबू यादव, विनीता यादव, अन्नु भारती, आदिति राव, अर्चना प्रजापति, अनन्या राय, कृतिका दिवेदी, राखी भारती, शिवम यादव, अंशु प्रजापति, उत्तम राव, बलराम यादव, शेषनाथ, शिवानी प्रजापति, सत्यम सिंह, आस्था सिंह , अर्चिता भारती, अनुज विश्वकर्मा, श्रेयांशी जयसवाल, अंशिका मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।