देवरिया टाइम्स।
भटनी क्षेत्र के जिगिना मिश्र निवासी अंजली मिश्र को स्वीडन स्थित विश्वविद्यालय से तीन माह तक शोध करने का अवसर मिला है। यह अवसर उनको बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की ओर से मिला है। विश्वविद्यालय की ओर से बेहतर छात्रों को शोध करने के लिए विदेश जाने का अवसर दिया जाता है। अंजली मिश्र बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय से अकार्बनिक एण्ड आर्गैनिक रसान विभाग से शोध कर रही हैं।
जिगिना मिश्र निवासी राजेन्द्र मिश्र पेशे से शिक्षक हैं तथा उनका परिवार गोरखपुर के तारामंडल क्षेत्र में रहता है। एक बेटा आशुतोष मिश्र गोरखपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहे हैं तथा बड़ी बेटी अंजली मिश्रा को बनासर हिन्दू विश्व विद्यालय से डॉ कमलेश कुमार की ओर से उन्हे स्वीडन स्थित विश्वविद्यालय में शोध के लिए भेजा गया है। अंजली इसका श्रेय अपने पिता राजेन्द्र मिश्र, मां मनोरमा मिश्र, भाई आशुतोष मिश्र सहित पूरे सदस्यों को दी है।
उनके पति गौरव मिश्र भी अमेरिका से शोध कार्य कर रहे हैं। उनकी इस सफलता पर गांव के श्रीश मिश्र,प्रभाकर मिश्र, मुक्तिनाथ मिश्र, संजय मिश्र, शिवाकान्त मिश्र, कृष्ण कान्त मिश्र, भोला मिश्र, बैजनाथ मिश्र, सोहन मिश्र, डॉ कमलेश मिश्र क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, जिलापंचायत सदस्य अजीत कुमार सिंह, उपेन्द्र त्रिपाठी, जेपी मिश्र मुन्ना आदि ने बधाई दी है।