Deoria news देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की, जिसमें वित्तीय वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है। समीक्षा में सभी विकास खण्डों में कुल 173 वित्तीय अनियमितता, 267 वित्तीय विचलन व 156 ए०टी०आर० से सम्बंधित निस्तारण हेतु प्रकरण लम्बित पाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी/अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारित करें, अन्यथा एक सप्ताह के अन्दर वित्तीय अनियमितता/ वित्तीय विचलन की वसूली पचास प्रतिशत जमा करने एवं हार्ड कॉपी उपायुक्त श्रम रोजगार, देवरिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा संबंधित के विरुद्ध अनुशासनिक/विभागीय कार्यवाही प्रख्यापित कर दी जायेगी।
पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक बैतालपुर में 20 वित्तीय अनियमितता, 18 वित्तीय विचलन एवं 04 एटीआर, ब्लाक बनकटा में 18 वित्तीय अनियमितता, 18 वित्तीय विचलन, बरहज में 3 वित्तीय अनियमितता, 1 वित्तीय विचलन एवं 2 एटीआर, ब्लाक भागलपुर में 6 वित्तीय अनियमितता, 7 वित्तीय विचलन एवं 4 एटीआर, ब्लाक भलुअनी में 5 वित्तीय अनियमितता, 13 वित्तीय विचलन एवं 17 एटीआर, ब्लाक भटनी में 17 वित्तीय अनियमितता, 16 वित्तीय विचलन एवं 16 एटीआर, ब्लाक भाटपाररानी में 18 वित्तीय अनियमितता, 22 वित्तीय विचलन एवं 3 एटीआर, देवरिया सदर में 14 वित्तीय अनियमितता, 32 वित्तीय विचलन एवं 23 एटीआर, ब्लाक देसही देवरिया में 8 वित्तीय अनियमितता, 3 वित्तीय विचलन, ब्लाक गौरी बाजार में 4 वित्तीय अनियमितता, 37 वित्तीय विचलन एवं 5 एटीआर, ब्लाक लार में 26 वित्तीय अनियमितता, 27 वित्तीय विचलन एवं 6 एटीआर, ब्लाक पथरदेवा में 11 वित्तीय अनियमितता, 25 वित्तीय विचलन एवं 25 एटीआर, ब्लाक रामपुर कारखाना में 3 वित्तीय अनियमितता, 6 वित्तीय विचलन एवं 1 एटीआर, ब्लाक रुद्रपुर में 4 वित्तीय अनियमितता, 12 वित्तीय विचलन एवं 10 एटीआर, ब्लाक सलेमपुर में 12 वित्तीय अनियमितता, 25 वित्तीय विचलन एवं 37 एटीआर तथा ब्लाक तरकुलवा में 4 वित्तीय अनियमितता, 5 वित्तीय विचलन एवं 03 एटीआर लम्बित पाये गये।