1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा हुई।


ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की समीक्षा में पूर्वांचल विकास निधि जिलांश के अन्तर्गत ग्राम सभा – देसही देवरिया में मुख्य मार्ग से विनोद सिंह के घर तक आर०सी०सी० निर्माण व ग्राम सभा-खजुरिया में सलाउद्दीन के घर से विशुनदेव के बगीचे तक सी०सी० निर्माण की खराब प्रगति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत स्वीकृत विकास खण्ड-गौरीबाजार में ग्राम सांडा पंचायत भवन होते हुये सरनी मजरे तक सड़क का निर्माण 30 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिये गये। त्वरित आर्थिक विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह मार्च, 2023 में स्वीकृत कार्यों को टाइमलाइन के अनुसार अनुबंध आदि गठित कराते हुये सड़कों का निर्माण प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को दिये गये।


लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड / निर्माण खंड की समीक्षा में पूर्वांचल विकास निधि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिलांश के अन्तर्गत स्वीकृत 16 सड़कों की खराब प्रगति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये । भरथुआ भटनी भिंगारी मार्ग व साण्डा उसरी खुर्द पिच मार्ग से जोगिया कोइरी टोला सम्पर्क मार्ग की प्रगति संतोषजनक नही पायी गयी। अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड को तेजी के साथ कार्य कराते हुये शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम- कंचनपुर मजरे नकहा टोला सम्पर्क मार्ग व सलेमपुर पिच मार्ग से पिपरा रामधन सड़क निर्माण के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड को कार्य तेजी के साथ कराते हुये शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। करूअना परसिया मगहरा सलेमपुर मार्ग व मुसैला से भागलपुर मार्ग की खराब प्रगति पाये जाने पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित अवर अभियंता का स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करें तथा इनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here