1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल/निष्पक्ष/पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता अनुपालन के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न की गयी।
सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए सभी से आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित किये जाने, के क्रम में चुनाव प्रचार, सभाएं एवं जुलूस,व प्रत्याशियों द्वारा व्यय की जाने वाली धनराशि,सहित सभी आवश्यक पहलुओं पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गई तथा निर्वाचन दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की गयी।
अपर जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अभ्यर्थियों द्वारा व्यय की जाने वाली धनराशि के सम्बन्ध में विवरण सहित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ऐसा कोई कार्य लिखकर, बोलकर, नही करेंगे जिससे किसी धर्म /सम्प्रदाय/मजहब या राजनीतिक दल की भावना आहत हो। मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा, आदि का प्रयोग निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों हेतु नही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी चुनावी सभा मे गड़बड़ी करने ,या करवाने, डरा धमका कर या रिश्वत देकर मत प्रभावित करने, कपड़ा,शराब आदि का बांटना, आदि आचार संहिता का उलंघन है, जिसे निर्धारित धारा के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही गई। इसी प्रकार चुनाव प्रचार के दौरान आने वाली स्थिति, निर्धारित व्यय सीमा अंतर्गत धन खर्च करने,चुनाव प्रचार हेतु किसी व्यक्ति की भूमि/भवन,दीवार का उपयोग नही करने,आदि के सम्बन्ध मे जानकारी देने सहित वाहन का परमिशन, सभा हेतु परमिशन लिए जाने की भी जानकारी दी गई।

बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेश कुमार, रमाशंकर चौहान, छेदीलाल यादव, अशोक यादव, प्रेमशंकर मिश्र सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here