1 / 3
Caption Text
2 / 3
astha
3 / 3
ssmall

Deoria News देवरिया टाइम्स। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को देखते हुए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज रुद्रपुर स्थित सतासी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उक्त केंद्र पर रुद्रपुर एवं मदनपुर नगर पंचायत के लिए पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल बनाया गया है। साथ ही 6 बूथ भी बनाये गए हैं।


जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव व मतगणना सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल की साफ सफाई, पानी, बिजली, प्रकाश व्यवस्था व शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाए। जो कमियां हों उन्हें समय से ठीक करा लिया जाए। नगर पंचायतों के मतदान एवं मतगणना संबंधित तथ्यों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतदान से जुड़ी सामग्रियों के भंडारण, पोलिंग पार्टी द्वारा प्रयोग हेतु बस की पार्किंग आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों द्वारा लाये जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाए। पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री का वितरण अत्यंत सावधानी के साथ किया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि रुद्रपुर नगर पंचायत में कुल 37 बूथ हैं जिनमें से 4 अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है जबकि मदनपुर के 28 बूथों में से 16 को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। यहां विशेष सतर्कता बरती जा रही है।


पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के मानक के अनुसार पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों पर कड़ी नजर है। निकाय चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।
इस दौरान एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, सीओ पंचमलाल, तहसीलदार अभयराज सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here