Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिले के लार, बरहज , गौरीबाजार, सलेमपुर, पिपरा धौलाकदम और रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड मिला है । इनमें से लार सीएचसी ने जिले का मान बढ़ाते हुए पाँचवी बार अवार्ड हासिल किया है । इसके लिए कायाकल्प अवार्ड पाने वाले सीएचसी को एक- एक लाख रूपये मिलेंगे । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने दी । उन्होंने इन सभी सीएचसी की टीम और जिला स्तरीय सहयोगियों को बधाई दी है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लार सीएचसी को लगातार पांच बार कायाकल्प अवार्ड मिला है । इस बार 74.57 फीसदी अंकों के साथ सीएचसी ने प्रदेश स्तर पर रैकिंग हासिल की है । सीएचसी बरहज और गौरीबाजार को चौथी बार, सीएचसी सलेमपुर को तीसरी बार, सीएचसी पिपराधौला कदम को दूसरी बार और सीएचसी रुद्रपुर को पहली बार कायाकल्प अवार्ड मिला है। डॉ. झा ने बताया कि सीएचसी गौरीबाजार ने 87.14 फीसदी अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान, जबकि पिपराधौला कदम सीएचसी ने 83.86 फीसदी अंकों के साथ जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया है ।
350 बिंदुओं पर हुआ मूल्यांकन
कार्यक्रम सहायक (क्वालिटी एश्योरेंस) अभिषेक कुमार कनौजिया ने बताया कि जिले में फरवरी 2023 में 350 बिंदुओं पर इन सीएचसी का मूल्यांकन हुआ था । अक्टूबर 2022 में कुल 8 सीएचसी को आंतरिक मूल्यांकन के लिए चुना गया था जिनमें से छह सीएचसी पास हुईं। दिसम्बर 2022 में छह सीएचसी का पियर मूल्यांकन (मंडल स्तरीय मूल्यांकन) हुआ और उन्हीं का बाहर से आई टीम से भी मूल्यांकन करवाया गया । सीएचसी को पुरस्कार में मिली धनराशि का 75 फीसदी सीएचसी के विकास पर, जबकि 25 फीसदी कर्मचारी कल्याण जैसे पुरस्कार, समारोह आदि में खर्च किये जाएंगे।