Deoria News देवरिया टाइम्स।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल का निरीक्षण कर पार्किंग, प्रवेश द्वार, स्ट्रांग रूम, व सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सी सी टी वी कैमरा, स्क्रीन आदि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई 2023 को नियमानुसार पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतगणना कराई जाएगी।
किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डयूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घंटे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी आरके सिंह एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधि सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।