Deoria News देवरिया टाइम्स। मनरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्य की Area Officer App के माध्यम निरीक्षण किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत सिरजम एवं भभुआ मे मनरेगा योजनान्तर्गत पोखरी खुदाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय लेखा सहायक, ग्राम रोजगार सेवक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायतवासी उपस्थित रहे।
दोनो ग्राम पंचायत मे कार्यरत तकनीकी सहयक एवं ग्राम पंचायत सचिव अनुपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि अनुपस्थित तकनीकी सहायक उपेन्द्र राव एवं प्रेम प्रकाश तिवारी का आज का मानदेय अदेय करते हुए सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव कला पाण्डेय एवं रत्नेश द्विवेदी से स्पष्टीकरण प्राप्त करें। ग्राम पंचायत सिरजम में चल रहे कार्य पोखरी खुदाई पर 12 श्रमिको के लिए मस्टररोल निर्गत किया गया था, जिसके सापेक्ष 12 श्रमिक कार्य पर नियोजित मिले कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली के करने के आदेश दिये गये एवं निर्देश दिये गये कि कार्यस्थल पर 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन करते हुए कम से कम एक महिला मेट को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत भभुआ में चल रहे कार्य पोखरी खुदाई पर 17 श्रमिको के लिए मस्टररोल निर्गत किया गया था, जिसके सापेक्ष 17 श्रमिक कार्य पर नियोजित मिले कार्य स्थल पर सी०आई०बी० नही पाये जाने पर सम्बन्धित से नियमानुसार वसूली के करने के आदेश दिये गये एवं निर्देश दिये गये कि कार्यस्थल पर 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन करते हुए कम से कम एक महिला मेट को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी बैतालपुर को निर्देश दिये गये कि चल रहे कार्य पर महिला मेट को नियोजित किये जाने हेतु कार्य स्थल पर 20 से अधिक श्रमिकों का नियोजन करना सुनिश्चित करें एवं कार्य को मानक के अनुरूप कराते हुए निर्धारित समय पर पूर्ण करायें।