Deoria News देवरिया टाइम्स।
शुक्रवार को थाना भटनी पर भरत शर्मा पुत्र गुजेंश्वर शर्मा निवासी सोनूघाट द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उन्होने जलपा माता मन्दिर पर अपने परिवार के साथ मुण्डन संस्कार का जिक्र करते हुए अपनी बहन का बैग चोरी होने, जिसमें दो मोबाईल,कुछ रुपये एवं आवश्यक जरुरी काग-जात के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया ।
हल्का प्रभारी उ0नि0 श्री अंकित सिंह द्वारा जरिये दुरभाष क्षेत्र में भ्रमणशील आरक्षी साहिल मौर्य (192222671) एंव आरक्षी राहुल कुमार गुप्ता (पीएनओ 192221971) को सूचना दिया गया । सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल आरक्षी साहिल मौर्य एंव राहुल कुमार गुप्ता द्वारा जलपा माता मन्दिर पहुँचकर वहाँ के दुकानदारों से पुछताछ करते हुए मन्दिर एवं दुकानों में लगे सीसीटीबी कैमरो को जाँच करते हुए,अथक प्रयास के बाद सुरक्षित बैग बरामद किया गया । परिजनों को बैग सुरक्षित सुपूर्द किया गया। बैग पाकर परिजनों ने सन्तोष व्यक्त किया । आस-पास के क्षेत्रों में उक्त आरक्षियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।